डीएम बीएन सिंह ने सेक्टर 39 के क्वारेंटाइन सेंटर का लिया जायजा

नोएडा।  जनपद में कोरोना वायरस से बचाव एवं जन सामान्य को सुरक्षित करने तथा इस संक्रमित बीमारी की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज अपने भ्रमण के दौरान सेक्टर 39 में नवनिर्मित स्थापित जिला संयुक्त चिकित्सालय में बनाए गए कोरेंटाइन सेंटर का स्थल निरीक्षण किया।



जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को  कोरेंटाइन सेंटर में सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर ही दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित सेंटर पर जिन संभावित व्यक्तियों को रखा जा रहा है, उन्हें मानकों के अनुसार संबंधित अधिकारियों के द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।


डीएम ने कहा कि सभी को मानकों के अनुसार निर्धारित समय पर खाना एवं नाश्ते की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यहां पर किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा उन्हें तत्काल अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान संबंधित सेंटर के प्रभारी अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ढाका तथा अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे। 


 इस क्रम में आज ग्रेटर नोएडा के चाई सेक्टर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर छात्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर को सैनिटाइजेशन किया गया है। यह जानकारी उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि संबंधित सेंटर पर सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जा रही हैं।