नोएडा। नोएडा स्टेडियम में मंगलमय परिवार द्वारा आयोजित दिव्य श्री राम कथा के स्थगन के दूसरे दिन आज संत श्री विजय कौशल जी महाराज के सानिध्य में कोरोना वाइरस के वैश्विक संकट पर देश-दुनिया में सुख, शांति, समृद्धि, एवं मंगल कामना के लिए यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी भक्तों को आशीर्वचन भी दिया।
हवन यज्ञ के पश्चात कलश धारण करने वाले सभी स्त्री-पुरुषों को उनका कलश वापस कर दिया गया।
यज्ञ हवन के पश्चात मंगलमय परिवार के अध्यक्ष महेश बाबू गुप्ता ने इस दिव्य रामकथा से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों, सहयोगियों को धन्यवाद दिया। इसके पश्चात उपस्थित सभी को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
उल्लेखनीय है कि मंगलमय परिवार नोएडा के सौजन्य से नोएडा स्टेडियम के रामलीला मैदान में 14-22 मार्च तक दिव्य श्री राम कथा का आयोजन किया गया था। कोरोना वाइरस पर जिला प्रशासन के आदेशानुसार संत विजय कौशल जी महाराज ने शनिवार को कथा स्थगन किये जाने की घोषणा की थी।
इस मौके पर मंगलमय परिवार के सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता तथा श्रीजी गौशाला नोएडा, भारत विकास परिषद नोएडा, सनातन धर्म सेवा समिति नोएडा, अग्रवाल मित्र मंडल नोएडा के सभी सुधिजन उपस्थित रहे।