एनईए की शानदार पहल : सड़क दुर्घटना में पैर गवां चुकी लोरी कुमारी को दिया स्कूटी

नोएडा। एक सड़क दुर्घटना में अपना पैर गवां चुकी लोरी कुमारी को आज यह एनईए ने स्कूटी देकर सराहनीय कार्य किया है।



इस मौके पर यह एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि लोरी कुमारी ने एक सड़क दुर्घटना में अपना पैर गंवा दिया था। उस समय भी एनईए द्वारा उसे आर्थिक मदद पहुंचाया गया था तथा उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की गई थी।
 उन्होंने बताया कि लोरी कुमारी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती है तथा बच्चों को शिक्षा देना चाहती है। इस मौके पर उन्होंने उसके जज्बे को सलाम भी किया। इसी जज्बे को ध्यान में रखकर यह एनईए की ओर से उसे स्कूटी भेंट किया गया।
 इस मौके पर यह एनईए के महासचिव वी के सेठ, सुधीर श्रीवास्तव, मोहम्मद इरशाद, मोहन सिंह, आर एम जिंदल, शरद चंद्र जैन, नीरू शर्मा, पीयूष मंगला, आलोक गुप्ता, राहुल नय्यर, 
अमित तारा, 


मयंक गुप्ता, कुलवीर विर्क, विजय पाल कत्याल, अजय अग्रवाल, अनूप भंडारी, अनिल अग्रवाल, विजय आर्य, मनोज श्रीवास्तव, बृजमोहन अरोड़ा, वीरेंद्र नरूला, इंद्रपाल खांडपुर,  नरेंद्र थतेजा, उपेंद्र सिंह, संजीव बांदा, आरके सुरी, संदीप विरमानी सहित अन्य उद्यमी शामिल रहे।