एटा में आवश्यक वस्तुओं के लिए सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक खुलेगी दुकानें

**    आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी प्रातः 06 बजे से प्रातः 10 बजे तक निर्धारित


**     होमडिलीवरी, पेट्रोल पम्प, मेडीकल स्टोर की सेवाएं 24 घण्टे मिलती रहेंगी


**      लॉक डाउन का पालन न करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी


अजय यादव 


****************


एटा। डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जनपदवासियों को जानकारी देते हुए बताया है कि जनपदभर में फल, सब्जी, दूध, दही, राशन सहित समस्त प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की दुकानें 30 मार्च 2020 से प्रातः 06 बजे से प्रातः 10 बजे तक ही खोली जाएंगी। अतः जनपदवासियों से अनुरोध है कि सोशल डिस्टेंसी मैंटेन रखते हुए आवश्यक वस्तुएं निर्धारित समय में ही खरीदी जाएं। उक्त अवधि के उपरान्त दुकानें खुली पाई जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। 
 
 डीएम, एसएसपी ने यह भी जानकारी दी है कि  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए होम डिलीवरी की सुविधा 24 घण्टे निरंतर आमजनमानस को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्प एवं मेडीकल स्टोर की दुकानें 24 घण्टे निरंतर खुलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि जनपदभर में 30 मार्च से लॉक डाउन पूर्ण रूप से प्रभावी रहेगा, लॉक डाउन का पालन न करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।