नोएडा। ग्रेनो ग्रीन फाउंडेशन द्वारा कोरोना लॉक डाउन पर पीड़ितों को मदद पहुंचाने का साहसिक कार्य किया जा रहा है। पीड़ितों को यह सहयोग दिया जा रहा है।
आटा - 5 किलो
चावल -1 किलो
दाल -1/2 किलो
चना - १/२ किलो
नमक- 1 किलो
सरसों का तेल -1 / 2
इन राशन के पैकेटों को टीम द्वारा गौतम, संवरजीत सिंह ,और सौरभ विकास (ग्रेनो ग्रीन फाउंडेशन) द्वारा वितरित किया जा रहा है।
कड़े संघर्ष से जूझ रहे दैनिक मजदूरों को - यूपी पुलिस का अलग-अलग स्थानों पर समर्थन है, जैसे कि हेबतपुर जैसे विभिन्न इलाकों में हो रही है। नोएडा पश्चिम, किसान चौक पर और विधायक नोएडा के मार्गदर्शन में इसी तरह का पैकेट सेक्टर 123 नोएडा , पुश्ता क्षेत्र में वितरित किया जा रहा है।