जेवर पुलिस ने टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद

नोएडा। कमिश्नरेट पुलिस गौतम बुद्ध नगर द्वारा गुड वर्क दिखाने के लिए अधिकारी जी- तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि शहर में बड़े-बड़े घटनाओं का खुलासा लगातार हो रहा है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का तेवर रंग दिखा रहा है और पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ घटनाओं का अनावरण करने में जुटी हुई है। जो पुलिस के अधिकारी चुस्त-दुरुस्त नहीं हैं, उन पर ट्रांसफर का खतरा मंडरा रहा है। 


आज थाना जेवर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार में तस्करी कर ले जाई जा रही 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।



 थाना जेवर पुलिस द्वारा जेवर टोल प्लाजा पर की जा रही चेकिंग में स्विफ्ट कार नंबर एचआर 12 एबी 1055 को चैक करने के लिए रुकवाया गया तो कार चालक टोल का बूम तोड़ते हुए गाड़ी को लेकर टप्पल की तरफ भागा। पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो कार को शिवा ढाबा से आगे आदर्श नगर अंडरपास यमुना एक्सप्रेसवे के पास गाड़ी छोड़कर कूद कर भाग गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 240 बोतल (20 पेटी) अंग्रेजी शराब रॉयल जनरल मार्का, फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश व दो फर्जी नंबर प्लेट न0  यूपी 32 एचके 6121 व बीआर 01 सीटी 5158 बरामद हुआ।


थाना जेवर पर उक्त गाड़ी के चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0 117/2020 धारा 63 आबकारी अधिनियम व 420/482 भादवि पंजीकृत किया गया।


बरामदगी 
1. 20 पेटी अंग्रेजी शराब 
2. फर्जी नंबर प्लेट यूपी 32 एचके 6121 व बीआर 01 सीटी 5158 
3. एक स्विफ्ट कार नं0 एचआर 12 एबी 1055.