नोएडा। नोएडा के सौहरखा गाँव में आज होली चौक पर भारतीय किसान संगठन की किसानों के लिए जेवर टोल फ्री कराने के विषय में पंचायत हुई जिसकी अध्यक्षता इन्द्रजित पहलवान ने की व मंच संचालन रवि यादव ने किया।
इस मौके पर कालु महाशय ने कहा कि किसानों व किसानों के बच्चों का जिधर भी देखें, हर तरफ से उत्पीडन किया जा रहा है। जबकि किसानों व उनके बच्चों के लिए टोल फ्री किये जाए।
इस अवसर पर भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष परविन्दर यादव ने कहा कि आगमी 20 मार्च को जेवर टोल पर संगठन की एक महापंचायत होगी जिसमें क्षेत्र के किसानों के लिए टोल फ्री करने की मांग की जाएगी। जेवर टोल पर महापंचायत को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारी क्षेत्र के अलग अलग गाँव में जाकर जन संपर्क अभियान चलाएंगे।
इस मौके पर पंचायत में मेरठ मंडल के अध्यक्ष सुन्दर सिकन्दरपुर,लोकेश यादव,कमल भारद्वाज,कालु पहलवान,प्रदीप यादव,मोना यादव,मनोज शर्मा, श्याम यादव,राकेश यादव,राजीव यादव,मोन्टी यादव,हर्ष शर्मा, मन्निन्द्र पहलवान,रिन्कु यादव, काले पहलवान,रोहित यादव,डब्बु यादव,फिड्डे पहलवान,शेखर यादव,प्रिमोद यादव,पवन यादव, मुला यादव,सोनु यादव,निशु यादव,दफे पहलवान आदी लोग उपस्थित रहे ।