नोएडा। जनपद के कमिश्नरेट थाना बादलपुर के छपरौला स्थित औद्योगिक कंपनी यूपी टेलीलिंक लिमिटेड में तीन निदेशकों के बीच मीटिंग के दौरान हुए आपसी विवाद रौद्र रूप धारण कर लिया। फिर वे एक-दूसरे के खून के प्यासे बन गए और एक निदेशक ने अपनी रिवाल्वर निकाल कर दो निदेशकों पर दे दनादन गोलियां दाग दी और स्वयं को गोली मार ली।
इससे मौके पर दो निदेशकों की मौत हो गई। जबकि एक निदेशक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय अस्पताल अन्नदाता में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, केबिल बनाने वाली कंपनी यूपी टेलीलिंक लिमिटेड में निवेशकों की आपस में मीटिंग थी। मीटिंग के दौरान किसी विवाद में वे आपस में उलझ गए और तू -तू, मैं- मैं होने लगी। बात काफी बढ़ गई। तीनों निदेशक काफी गर्म हो गए इस बीच कंपनी के एक निदेशक प्रदीप ने अन्य दो निदेशकों नरेश व राकेश पर गोलियां दाग दी और स्वयं भी गोलियां मार ली।
इससे नरेश और प्रदीप की मौके पर मौत हो गई, जबकि राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। इस गोलीकांड से औद्योगिक क्षेत्र में दहशत की स्थिति बन गई।