कमिश्नरेट थाना फेस 3 पुलिस और दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश घायल होकर पकड़ा गया तो दूसरा भाग निकला

नोएडा। आज एक बार फिर कमिश्नरेट थाना फेस 3 पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल होकर पकड़ा गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।



पुलिस ने बताया कि आज शाम करीब 7ः30 बजे गस्त व चेकिंग के दौरान दो लड़के बिना नंबर की सफेद अपाचे बाइक पर जोडियक सोसाइटी से एफएनजी रोड की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें संदिग्ध समझते हुए थाना फेस 3 पुलिस द्वारा सर्विस रोड एल्डिको अपार्टमेंट सेक्टर 119 के पास चेकिंग के लिए रोका गया। वे नहीं रुके, बल्कि सर्विस रोड से भागने लगे।  पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया। आत्मरक्षा हेतु पुलिस द्वारा फायर किया गया जिसमें अभियुक्त सादिक पुत्र सलीम निवासी पितर मऊ, थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहांपुर हाल पता सीजवान नगर कॉलोनी आवासीय योजना काशीराम नगर थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद के पैर में गोली लगी है व  उसका एक साथी सुरजीत मौके से भागने पर सफल रहा।


घायल अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल अपाचे, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस बरामद हुये है।


घायल बदमाश को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है एवं आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त उपरोक्त थाना फेस 3 व जनपद के अन्य थानों के लूट के दर्जनों मुकदमे में शामिल है।