कोरोना वायरस का दहशत, किसान ने 6000 मुर्गियों को जिंदा जमीन में गाड़ा

नई दिल्ली। कोरोना बारिश का कहर है की जिसका चर्चा बन रहा है उसके प्रति लोग सजग हो रहे हैं इन दिनों भारतीय बाजारों में चिकन का दाम बहुत घट गया है दुकान की दुकान खाली हैं मुर्गियां हैं पर खाने वाले नहीं हैं भय है कि चिकन खाने से कहीं करो ना वायरस ना हो जाए कोरोनावायरस होने का मतलब है मौत से लड़ना या मौत होना लोग दहशत में हैं और चिकन खाने से बच गए हैं कर्नाटक में तो एक किसान ने 6000 मुर्गियों को जिंदा गाड़ दिया।



कर्नाटक के बेलगावी में तो एक किसान चिकन का दाम कम मिलने से इतना बौखला गया कि उसने 6 हजार मुर्गियों को जिंदा गाड़ दिया। यह घटना बेलगावी के गोकक तालुक की है। यहां मकंदरा चिकन फार्म में 6 हजार मुर्गियों और उनके चूजों को किसान एक ट्रॉली में भरकर लाया और उन्हें गड्ढे में डालकर जिंदा गाड़ दिया।


किसान नजीर मकंदरा ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लोगों ने चिकन खाना बंद कर दिया है, जिस कारण उसे चिकन का दाम 8 से 10 रुपये मिल रहा है। कोरोना के कारण हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए हमने उन्हें जमीन में गाड़ दिया। आज मुर्गियों को पालने से ज्यादा खर्च का बोझ उठाना पड़ रहा है। इससे बचने का सरल उपाय यही है कि इन मुर्गियों को खत्म कर दिया जाए।