नोएडा। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने व रोकने एवं बचाव संबंधी उपायों को ध्यान में रखते हुए आज नोएडा प्राधिकरण कर्मियों के लिए सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें फिजीशियन डॉ जीसी वैष्णव व एनएमसी अस्पताल द्वारा कोरोना वायरस के बारे में व बचाव संबंधी जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में प्राधिकरण के तकरीबन ढाई सौ कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यशाला में विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी अविनाश त्रिपाठी व प्राधिकरण के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।