नोएडा। कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होने वाली जनसुनवाई को आगामी 10 अप्रैल 2020 तक के लिए स्थगित कर दी है।
इस बाबत लोगों से कहा गया है कि वे अपनी शिकायतों को लिखित रूप में नोएडा प्राधिकरण के स्वागत कक्ष पर जमा करा सकते हैं। साथ ही उक्त शिकायतों, समस्याओं को अधिकारी की ईमेल आईडी पर भी भेजा जा सकता है। साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक दिन अपनी अपनी ईमेल आईडी चेक कर शिकायतों का निस्तारण करें। प्राधिकरण के वेबसाइट noidaauthorityonline. com पर उन अधिकारियों के ईमेल आईडी उपलब्ध हैं।