नई दिल्ली। भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या आज 117 तक पहुंच गई हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 37 लोगों की पुष्टि हो गई है। अभी तक दो लोगों ने दम तोड़ दिया है। इसके अलावा 13 लोग सही होकर घर गए। उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल और मॉल बंद करने का आदेश दिए गए हैं। जम्मू में 31 मार्च तक ढाबे-रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। शिरडी प्रशासन की ओर से भी कुछ दिन के लिए भक्तों से मंदिर नहीं आने का आग्रह किया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंगलवार से अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने का आदेश दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोनावायरस को महामारी घोषित करने के बाद बीसीसीआई का मुंबई मुख्यालय से भीड़ को दूर रखने के लिए सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है।
बीसीसीआई के एक कार्यकारी ने आईएएनएस से कहा, "जैसा कि आप जानते हैं कि शहर में ट्रेनें, परिवहन का सबसे अच्छा साधन हैं और मौजूदा स्थिति को देखते हुए, यह महसूस किया गया है कि अगले आदेश तक हम घर से बेहतर काम कर सकते हैं। उम्मीद है कि भविष्य में हालात सुधरेंगे और स्थिति सामान्य होगी।"
केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए धार्मिक नेताओं से अपील की है कि वे ऐसे आयोजनों से बचें, जिनमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हों। इसके साथ ही केंद्र ने सभी राज्यों को देशभर के सभी शिक्षण संस्थानों और जिम को बंद करने के निर्देश भी जारी किए हैं। लोग एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें।
यूरोपियन यूनियन, UK और तुर्की से आने वाले यात्रियों पर 18 मार्च से अगले आदेश तक रोक। कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आने वाले 5200 लोगों की पहचान की गई है, जिन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का आदेश, भारत के सभी स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल आदि 31 मार्च तक बंद किए जाएं। कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट मिले, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कम हो। कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए एहतियाती कदम के तौर पर लोगों को बड़ी संख्या में किसी स्थान पर जमा होने से बचने की हिदायत दी गई है।
मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर को अगले नोटिस तक के लिए बंद कर दिया है। अभी इसके फिर से खुलने की तारीख तय नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि इस मंदिर के आस-पास काफी बसावट है। देश में महाराष्ट्र कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को कहा कि इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्वच्छता रखना बहुत जरूरी है। सुप्रियो ने आगे कहा कि सरकार स्वच्छता को लेकर अपनी जिम्मेदारियां अच्छी तरह से निभा रही हैं। मंत्री ने जनता से अपील की है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और अपने आसपास सफाई रखें। उन्होंने कहा, "अस्पताल केवल तभी जाएं जब कोरोनावायरस के लक्षण हों, अन्यथा नहीं। सरकार सभी संभव कदम उठा रही है।"उन्होंने कहा कि घरों में मदद करने के लिए रखे गए लोगों को लेकर बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है, यह सुनिश्चित करें कि घर पर काम शुरू करने से पहले वे अपने हाथ अच्छी तरह से धोएं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब शहर में जिम, नाइट क्लब, स्पा को भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। सभी तरह की सभाएं, जिसमें 50 से ज्यादा लोग शामिल होंगे, उसकी मंजूरी नहीं दी जाएगी। शादी को इसके दायरे से बाहर रखा गया है।
उत्तर प्रदेश के बाद केरल में भी कोरोना वायरस को लेकर 79 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रिऐल्टी शो के एक कंटेस्टेंट का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। लेकिन कोरोना वायरस के बचाव के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लोगों के इकट्ठा होने पर बैन लगाया हुआ है। ऐसे में नियम का उल्लंघन करने के चलते 4 ज्ञात और 75 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। केरल में यह इस तरह का पहला मामला है।
कोरोना वायरस के कुल मामले 113 केस हो गए हैं। सोमवार को ओडिशा में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस पाया गया है। 31 वर्षीय युवक इटली से लौटा था जो कि पॉजिटिव पाया गया।
राजस्थान में कोरोना वायरस पर अफवाह फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना से बचाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की। यूपी के 11 जिलों लखनऊ, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज जिले में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल और मॉल बंद करने का आदेश दिए गए हैं। रेलवे भी कोरोना को लेकर पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। ट्रेन को अच्छी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है।
कोरोना वाइरस पर सरकार के कड़े कदम, जानें आज कहां, क्या हुआ