महाराष्ट्र के नागपुर अस्पताल से भागे कोरोना के पांच संदिग्ध मरीज, शहर में अलर्ट और नाकाबंदी


नागपुर। चीन में दस्तक देने वाला कोरोना वायरस अब पूरे देश में फैल चुक है। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमन से 2 लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में अबतक 82 लोग कोरोना वयारस की चपेट में आ चुके हैं। इस बीच अब खबर आ रही है कि नागपुर में अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध मरीज देर रात अस्पताल से भाग गए हैं। इस घटना के बाद शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पांचों मरीजों की तलाशी की जा रही है।



इस मामले में बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इन पांचों को नागपुर के इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां से ये देर रात भाग गए हैं।