मेट्रो हॉस्पिटल ने कोरोना वाइरस को लेकर आम जनता के बीच स्वच्छ हाथ, जागरूक अभियान की शुरुआत की

नोएडा। आज सेक्टर 11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के मद्देनजर  जागरूकता एवं निवारण उपायों पर एक सामाजिक पहल की शुरुआत 'लेट्स फाइट' कोरोना के जरिए की। इसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए, कोरोना वायरस रोग और इसके आसपास के भ्रम के बारे में आम जनता के बीच स्वच्छ हाथ, जागरूक अभियान की शुरुआत की गई।



आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव एवं भ्रम के बारे में जागरूकता और साक्ष्य आधारित ज्ञान अस्पताल के डॉक्टर दीपक तलवार द्वारा दी गई।
 उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का इलाज अभी तक साइंटिफिकली उपलब्ध नहीं है। फिर भी इससे आमजन में हलचल नहीं होनी चाहिए। मॉस्क को लेकर भी बहुत भ्रम की स्थिति है, जो उचित नहीं है, मास्क केवल उनके लिए जरूरी है जिसने कहीं सफर किया हो, जिसे खांसी बुखार हो या मरीज के इलाज करने वालों को जरूरत है। 
इस अवसर पर डॉ सोनिया लाल गुप्ता ने कहा कि भारत में एच 01 एन 01, स्वाइन फ्लू की तरह और भी बीमारियां है जो कि कोरोना से ज्यादा फैली हुई है। इसलिए हम सभी को हाथ साफ रखना चाहिए जिससे हम सभी इन बीमारियों से दूर रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि 20 सेकंड में होम्योपैथी वैकल्पिक चिकित्सा बहुत ठंडा, बहुत गर्म मौसम पूर्ण वायरस को नहीं मार पाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस 100 से अधिक देशों में फैल चुका है तथा भारत के कुछ राज्यों में भी महामारी घोषित किया जा चुका है। इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो अस्पताल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तम लाल ने नैतिक कर्तव्य के तहत अपने समुदाय के भीतर कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता पैदा कर रहे हैं और इसे रोकने के तरीके आम जन तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं।
 डॉक्टर सोनिया लाल गुप्ता के नेतृत्व में एक सीएसआर पहल कोरोना के माध्यम से किया है।
इस मौके पर डॉ सफीक मोहम्मद ने बताया कि मेट्रो अस्पताल समूह के प्रवेश द्वार पर कोरोना वायरस संक्रमण के किसी भी शुरुआती लक्षण का पता लगाने के लिए अस्पताल के प्रवेश द्वार पर एक स्क्रीनिंग डेस्क की स्थापना की गई है तथा लेट्स फाइट कोरोना पहल से मुख्य अंतर्दृष्टि की जानकारी आम जनता को दी जा रही है।