** पर्यावरण की सुरक्षा हेतु किया गया होली पर्व का आयोजन
नोएडा। आज नोएडा एसोसिएशन सेक्टर 9 के सौजन्य से होली मिलन समारोह का शानदार आयोजन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सेक्टर 9 के दुकानदारों, व्यापारियों ने शिरकत की और एक दूसरों को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सुगंधित चंदन के टीके लगाकर होली के उमंग को बढ़ाया गया। कार्यक्रम के साथ ही सेक्टर 9 के पार्क में पेड़ लगाकर पर्यावरण का भी संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम में सभी व्यापारियों ने बहुत उमंग उत्साह के साथ भाग लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गोयल ने बताया कि होली का त्यौहार प्रेम, सौहार्द ,एकता एवं भाईचारे का संदेश देता है। पर्यावरण की सुरक्षा हेतु बड़ी संख्या में पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर सभी ने लजीज व्यंजनों और डीजे संगीत के साथ जमकर मस्ती की। इस अवसर पर महासचिव मुकेश गर्ग, कोषाध्यक्ष वैभव गोयल, कार्यक्रम संयोजक मोहित गुप्ता ,सुनील जैन ,संजय अग्रवाल ,विष्णु गोयल, सुरेंद्र वशिष्ठ ,जयप्रकाश गर्ग, सुनील अग्रवाल एवं सभी गणमान्य व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल रहे।