नोएडा में कोरोना संक्रमित 4 मामले और बढ़े, कुल 31 मामले हुए

नोएडा। आज जनपद गौतमबुद्ध नगर में चार और नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ अकेले गौतमबुद्ध नगर जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 31 पहुंच गई है। इससे पहले शनिवार को  9 मरीज एक ही दिन में सामने आए थे। शनिवार को डेनमार्क से लौटे युवक और उनकी मां के साथ ही परिवार के 4 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।



 बताया गया है कि इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। जहां ये मामले मिले हैं, उनके आसपास के इलाकों को भी सील कर दिया गया है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां पर सैनेटाइजेशन का काम शुरू करा दिया है। आज सामने आए मामलों एक मरीज सीज फायर कंपनी का ही कर्मचारी बताया जा रहा है। ये चारों मरीज़ इसी कम्पनी के संपर्क के कारण कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं। एक मरीज विशूली गांव का बताया जा रहा है।


कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह की एक और कार्यवाही की। एफ- 41 सेक्टर 27 नोएडा में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर संबंधित भवन एवं आसपास के क्षेत्र को निर्धारित प्रोटोकाल के तहत आगामी 31 मार्च सुबह 10:00 बजे तक किया गया अस्थाई रूप से सील। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश। इसी क्रम में यह भी अवगत कराना है कि आज अन्य तीन पॉजिटिव कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, वह विगत दिवसों में सील की गई पारस हाउसिंग सोसायटी के व्यक्ति हैं।


बताया जा रहा है कि नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर शासन नाराज है। हालात को देखते हुए प्रतिदिन रिपोर्ट ली जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री को जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। मेरठ कमिश्नर, जिलाधिकारी और सीएमओ स्तर के अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। आज जिलाधिकारी बीएन सिंह और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने गौतमबुद्ध नगर जिले के स्थिति का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण भी किया है।



बता दें कि नोएडा में शनिवार को एक ही दिन में कोरोना के सबसे अधिक नौ रोगियों की पुष्टि हुई थी। इनमें से पांच मरीजों में संक्रमण का कारण इंग्लैंड के ऑडिटर को बताया गया था। इसके अलावा 12 वर्षीय बच्ची में कोरोना की पुष्टि हुई है। उसके परिवार में तीन और सदस्यों को कोराना हुआ है। इस परिवार में छह लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 31 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है।


इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को अच्छेजा गांव स्थित महक रेजिडेंसी के दो युवकों, सेक्टर-37 की एक महिला, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-2 की 12 वर्षीय बच्ची, सेक्टर-128 और सेक्टर-44 के एक-एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि की थी। इसमें से बच्ची को छोड़कर अन्य पांचों लोग इंग्लैंड के ऑडिटर के संपर्क में थे। वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-2 स्थित सोसाइटी के एक ही परिवार के छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे। एक सप्ताह पहले मां और बेटे डेनमार्क से लौटे थे, जिनमें बीमारी की पुष्टि की गई थी। जांच होने से पहले दोनों अपने फ्लैट में ही थे।


इससे उनके परिवार के चार और सदस्य संक्रमित हो गए। इसमें एक 12 वर्षीय बच्ची भी है। सभी को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस परिवार के संपर्क में 45 लोग आए हैं, जिनकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।  


जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारता जा रहा है जिससे प्रशासन के होश उड़ते जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि प्रशासन ने जिले में एक और अस्पताल बनाने की मुहिम शुरू कर दी है। इस बाबत यमुना एक्सप्रेस वे स्थित नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को उपयुक्त माना गया है, जहां 50 - 60 मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था की जाएगी।


बता दें कि वर्तमान समय में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को ग्रेटर नोएडा के जेम्स हॉस्पिटल एवं नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में रखने की व्यवस्था है। दोनों को मिलाकर कुल 19 बेड की व्यवस्था ही मौजूद है। ऐसे में जिले में बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को देखते हुए एक और अस्पताल बनाने की व्यवस्था की जा रही है। शासन की यहां खास नजर है और इसके लिए उपक्रम की भी व्यवस्था करने की तैयारियां की जा रही है। यहां 24 घंटे कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज हेतु कम से कम दो ढाई सौ डॉक्टरों एवं 600 से 800 की संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ की आवश्यकता भी महसूस की जा रही है।


बता दें कि अभी कोरोना  संभावित संक्रमित मरीजों के लिए कोरंटाइन हेतु ग्रेटर नोएडा की  जीबीयू के एक हॉस्टल व सेक्टर 39 स्थित अस्पताल में 600 से अधिक बिस्तरों को कोरंटाइन वार्ड बनाया गया है।


वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 979 तक पहुंच गई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया। मंत्रालय ने मौत के छह नए मामले दर्ज किए। दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। इस तरह, कोरोना वायरस संक्रमण से देशभर में अब तक महाराष्ट्र में छह, गुजरात में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो और दिल्ली में भी दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक संक्रमित की जान गई। सुबह 10 बजे जारी ताजा आंकड़ों में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 867 सक्रिय संक्रमित थे, जबकि 86 लोगों का इलाज कर दिया गया अथवा उन्हें छुट्टी दे दी गई और एक दूसरी जगह चला गया। इसके मुताबिक, देश में 48 विदेशियों समेत कुल 979 कोरोना वायरस संक्रमित हैं।