नोएडा। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रभावी कदम उठाने का निर्देश जारी किया है।
उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस को चिकित्सा एवं अन्य सभी विभागों से समन्वय स्थापित करने एवं उन्हें अपेक्षित सहयोग देने तथा जागरूकता प्रदान करने के कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग देने का आदेश जारी किया है। उन्होंने अफवाहों पर नियंत्रण तथा पुलिस लाइन, थाना, कार्यालय आदि की साफ सफाई हेतु भी प्रभावी कदम उठाने के निर्देश जारी किये हैं।