जोधपुर। शनिवार को राजस्थान के जोधपुर जिले में सड़क हादसे ने रोंगटे खड़े कर दिए। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 11 लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हो गए। हादसा सोईतंरा गांव की सरहद के पास हो गया है।
दर्दनाक हादसे का शिकार लोग उस वक्त हो गए जब सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया। बोलेरो सवार लोग कुछ समझ पाते उस समय तो हादसे का शिकार हो गए। हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शेरगढ़ थाना पुलिस के अनुसार, हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनके अलावा 3 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
हादसे के दौरान ट्रक की चपेट में आई बोलेरो से उठी धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। मदद के लिए स्थानीय लोगों ने अपना हाथ बढ़ाया, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। पुलिस ने बताया कि बोलेरो गाड़ी में सवार जातरु बालोतरा से रवाना होकर रामदेवरा दर्शनों के लिए जा रहे थे। इस दौरान शेरगढ़ में ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में दूल्हा-दूल्ह की भी मौत हो गई। विक्रम और सीता की 27 फरवरी 2020 को शादी हुई थी। शादी के बाद बाबा रामदेव के दर्शनो के लिए जाते वक्त हादसे का शिकार हो गए। ट्रक के की चपेट में बोले बुरी तरह से पिचक गई। इससे शव क्षत विक्षत हो गए। क्रेन की मदद से बोलेरो को हटाया गया।