रिपोर्ट रमेश कुमार विश्वकर्मा/महिमा विश्वकर्मा
**************************************
बहराइच। जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने जनपद के सभी निजी कम्पनियों/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों/मिलों/फैक्ट्रियों एवं भट्ठा मालिकों को निर्देश दिया है कि उनके यहां जो भी मजदूर/श्रमिक/कर्मचारी पूर्व से कार्य कर रहे हैं, उन्हें वहीं पर आवासित रखेंगे। सभी की पूर्ण जिम्मेदारी होगी कि उनके यहां से कोई भी मजदूर/श्रमिक/कर्मचारी किसी भी दशा में बाहर न जाये, उनके भोजन, पानी, दवा-रसद, दूध आदि आवश्यक वस्तुओं की पूर्ण व्यवस्था सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए करेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इसके लिए सामूहिक भोज का आयोजन कदापि न किया जाये। सभी सम्बन्धित को यह भी सुझाव दिया गया है कि यदि वह अपने यहां श्रमिकों का भोजन एक साथ बनवाते हैं तो उन्हें उनके रहने वाले स्थान पर अलग अलग भिजवाया जाए।
सभी निजी कम्पनियों/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों/मिलों/फैक्ट्रियों एवं भट्ठा मालिकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि मजदूरों/श्रमिकों/कर्मचारियों के रहने वाले स्थान पर पर्याप्त साफ-सफाई, हाथ धुलने के लिए साबुन एवं सैनेटाइज़र की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का भी अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। यदि कोई मजदूर/श्रमिक/कर्मचारी सर्दी, जुखाम, खाँसी से संक्रमित होता तो उसकी सूचना तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच के कार्यालय में स्थापित कोरोना वार रूम/कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 05252-232417 एवं मोबाइल नम्बर 9369842855 व मोबाइल नम्बर 8881324365 पर देना सुनिश्चित करेंगे।