नोएडा। शहर के प्रमुख व्यापारिक स्थल सेक्टर 18 एवं आसपास के क्षेत्र को प्रदूषण एवं जाम मुक्त करने के प्रयासों के तहत आज नोएडा सीईओ रितु महेश्वरी द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार झा, महाप्रबंधक राजीव त्यागी, राहुल शर्मा, सौदान सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक नोएडा एनटीपीसी शामिल रहे।
बैठक में सेक्टर 18 में मल्टी लेवल कार पार्किंग में ही वाहन पार्किंग किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सेक्टर 18 में किसी भी स्थल पर सरफेस पार्किंग पाए जाने पर पेनल्टी लगाने की बात कही गई। इस बाबत कारवाही में यातायात विभाग के ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित कुल 20 लोगों की टीम को तैनात किए जाने का भी निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी पीसीए के अध्यक्ष भूरे लाल द्वारा सेक्टर 18 को विकेल फ्री जोन बनाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए थे। उक्त कार्यवाही के दौरान सेक्टर 18 के आसपास डीएससी रोड, पैररल रोड, एमपी दो मार्ग एवं बोटैनिकल गार्डन के सामने के भाग को भी सेक्टर 18 के साथ-साथ लक्षित करने एवं उक्त व्यवस्था आगामी 23 मार्च से प्रभावी किए जाने हेतु जनसामान्य को व्यापक प्रचार-प्रसार द्वारा अवगत कराने एवं समस्त व्यवसायों हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।