नोएडा। कमिश्नरेट थाना फेस-3, नोएडा पुलिस द्वारा एक शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार व कब्जे से 15 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का शराब व गाड़ी होन्डा सिटी डीएल 3 सीएके 2846 बरामद किया गया है।
आज चैकिंग के दौरान 25 फुटा रोड छिजारसी से एक शातिर शराब तस्कर मोहित पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम सुनपुरा थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक गाडी होन्डा सिटी डीएल 3 सीएके 2846 जिसमें 15 पेटी देशी शराब हरियाणा हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फेस 3 पर मु0अ0सं0 166/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है ।