नोएडा। आज बीटा-2 कोतवाली पुलिस द्वारा एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को चूहडपुर अंडरपास के पास से एक चोरी की मारूती सेलेरियो डीएल 1 आर टी ए 7316 जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध थाना बीटा 2 पर मु0अ0सं0- 186/2020 धारा 411,414,482 भादवि पंजीकृत किया गया है।
पुुुलिस के मुुुताबिक अभियुक्त शातिर किस्म का अन्तर्राज्यीय वाहन चोर है जो दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र से वाहनो को चोरी करता है एवं चोरी के वाहनो को बेचकर अवैध धन अर्जित करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त ओमपाल पुत्र स्व0 राम स्वरूप निवासी गाँव महडौली है।
आपराधिक इतिहास
1.अपराध संख्या सीएफ-042979/18 थाना द्वारिका नोर्थ नई दिल्ली।
2.मु0अ0स0- 186/2020 धारा 411,414,482 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर।