थाना एक्सप्रेसवे का चार्ज संभाला योगेश मलिक ने, भुवनेश्वर कुमार गौतम को दी गई भावभीनी विदाई

नोएडा। आज एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी योगेश मलिक ने  चार्ज संभाल लियाहैै। कल वे ट्रांसफर होकर यहां थानाप्रभारी बनाये गए हैं। 



इस मौके पर एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी योगेश मलिक व समस्त स्टाफ ने पूर्व एसएचओ भुवनेश्वर कुमार गौतम को उपहार व फूल मालएं पहना कर व गुलदस्ते भेंट कर  भावभीनी विदाई दी। नवयुक्त थाना प्रभारी योगेश मलिक ने थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज व समस्त थाना स्टाफ की मीटिंग ली।


 उल्लेखनीय है कि कमिश्नर आलोक सिंह ने योगेश मलिक पर भरोसा किया है और उन्हें इस भरोसा पर खरा उतरना होगा , क्योंकि सेक्टर 135 कॉर्पोरेट एरिया है, जहां की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करना इनका अहम कार्य होगा।