नोएडा। थाना जारचा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 27 पेटी अवैध अग्रेजी शराब के साथ एक कार टाटा सफारी के बरामद किया है। शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए।
थाना जारचा पुलिस ने चैकिंग के दौरान ग्राम दयानगर के पास से आ रही एक सफेद रंग की सफारी कार जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, पुलिस द्वार सफारी कार को टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर कार सवार ने तेजी से कार चलाते हुए साइड से गाडी निकालकर ग्राम छायसा की तरफ भागने लगे। शक होने पर पुलिस द्वारा उक्त सफारी कार का पीछा किया गया। तब ग्राम छायसा शराब ठेके के पास कार में बैठे व्यक्ति ने खिडकी से हाथ निकालकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से दो फायर किये। जिससे पुलिस बाल- बाल बची। आत्मरक्षा में पुलिस की तरफ से एक फायर किया गया।
कार सवार व्यक्ति सफारी कार को छोडकर ग्राम छायसा में जंगल की तरफ भाग गये।। मौके पर टाटा सफारी कार नं0 यूपी 14 ए आर 5757 की तलाशी ली जिसमें गाडी के अन्दर 27 पेटी अवैध शराब हरियाण मार्का बरामद हुई तथा दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0स0 69/2020 धारा 307 भादवि थाना जारचा गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 70/2020 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना जारचा गौतमबुद्धनगर।