नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा आज होली पब्लिक स्कूल ऐच्छर के पास से दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से एक ट्रक जिसमें दाल के बोरो के नीचे रखी 300 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई है। पकड़े गए अभियुक्तो के विरुद्ध थाना बीटा 2 पर मु0अ0सं0 173/20 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त ओमवीर पुत्र सेवती नि0 ग्राम तेहरा थाना इगलास जिला अलीगढ तथा इकबाल पुत्र मदनखान नि0 ग्राम सहरा खुर्द थाना इगलास जिला अलीगढ है।
ट्रक से 300 पेटी अवैध शराब क्रेजी रोमियो, 700 कट्टा दाल चना व एक ट्रक रजि0न0 यूपी 81 एएफ 3361 बरामद हुआ है।