विधायक पंकज सिंह ने किया नए जिला अस्पताल में कोरोना वार्ड का निरीक्षण

नोएडा। आज नोएडा के सेक्टर 39 में बने नए जिला अस्पताल में  कोरोना वार्ड का निरीक्षण करने के लिए विधायक पंकज सिंह पहुंचे। इस मौके पर जिलाधिकारी बीएन सिंह व सीएमओ व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।



 प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनिर्मित जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक पंकज सिंह ने कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही आवश्यक कार्यवाही के संबंध में स्थल का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के मरीजों के लिए यहां 400 वेड का अलग वार्ड बनाया गया है जिसका निरीक्षण करने नोएडा के विधायक पंकज सिंह पहुंचे। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। उधर, नोएडा प्राधिकरण द्वारा इस जिला अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था की गई।