** नोएडा में कोरोना वायरस के 5 नए मामले आए सामने, दो इलाकों को किया गया सील
नोएडा। नोएडा में कोरोना वायरस रुक रुक कर रफ्तार पकड़ रहा है। आज नोएडा में कोरोना पॉजिटिव 5 रिपोर्ट मिले हैं। अब तक गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना पॉजिटिव के 55 मामले प्रकाश में आ चुके हैं। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौतियां यह है कि कोरोनावायरस जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पैर पसारता जा रहा है। इस बाबत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी ताकत झोंक रखा है, बावजूद जनपद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
आज नोएडा में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। नोएडा के दो स्थानों पर कोराना से संक्रमित पांच व्यक्ति पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रोटोकॉल के अनुसार आगामी 5 अप्रैल की रात 10:00 बजे तक अस्थाई रूप से दोनों जगहों को सील कर दिया गया है। साथ ही संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेटों के द्वारा आदेश निर्गत कर दिए गए हैं। डीएम सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों द्वारा लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
बता दें कि सेक्टर 5 स्थित जे.जे. कॉलोनी में नोएडा में चार व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक व्यक्ति ग्राम वाजिदपुर सेक्टर 135 नोएडा सदर तहसील के अंतर्गत कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। नोएडा 5 मामलों में चार मामले झुग्गी झोपड़ियों से जुड़े हुए हैं तो एक मामला गांव से जुड़ा हुआ है। बहरहाल, प्रशासन पूरी निगरानी रख रही है ताकि कोरोना संक्रमण का प्रभाव न फैले। बता दें कि झुग्गी- झोपड़ियों में घनी आबादी है और बड़े पैमाने पर यहां लोग पब्लिक डिस्टेंस का पालन करते नहीं दिखाई देते हैं।
उप जिला मजिस्ट्रेट दादरी राजीव राय एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में दोनों स्थानों को प्रोटोकॉल के अनुरूप आगामी 5 अप्रैल की शाम 10:00 बजे तक अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है, ताकि दोनों स्थानों पर होम क्वॉरेंटाइन एवं सैनिटाइजेशन का कार्य निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप सुनिश्चित किया जा सके। जिला मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों को यहां पर अपने-अपने स्तर पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिले में अबतक 8 व्यक्तियों को कोरोना से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। शेष मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर उनका इलाज कराया जा रहा है।
गाँव नंगली वाजिदपुर सैक्टर 135 में जो एक कोरोना पोजेटिव केश मिला है उसका नाम संदीप चौहान पुत्र मंगू है। इसकी पत्नी व बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव है । संदीप भी सेक्टर 135 के सीजफायर में काम करता था। यह जानकारी संदीप की पत्नी ने दी है।