गेहूं की कटाई पर किसानों को मिली राहत, हार्वेस्टिंग मशीनों के आवाजाही पर मिली छूट

नई दिल्ली। किसानों के खेतों में गेहूं की फसल तकरीबन पक कर तैयार है और देश में लॉकडाउन की स्थिति चल रही है। ऐसे में गेहूं की कटाई में किसानों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए गेहूं फसल की कटाई के लिए हार्वेस्टिंग मशीनों के आवागमन की छूट दे दी है।



केंद्र सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान फसलों की कटाई के लिए हार्वेस्टिंग मशीनों के आवा-गमन की छूट दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों को फसलों की कटाई की इजाजत दे दी है। केंद्रीय मंत्री तोमर ने बताया कि हम देशभर में भोजन एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं। कृषि हमारे देश की एक प्रमुख गतिविधि है। इसको ध्‍यान में रखते हुए कीटनाशकों, उर्वरकों, बीजों जैसी वस्तुओं की बिक्री को लॉकडाउन से छूट दी गई है। 


बता दें कि  लॉकडाउन के कारण हार्वेस्टिंग मशीनों का आवागमन नहीं हो रहा था। इससे गेहूं की फसल की कटाई में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। किसानों का कहना था कि मजदूर मिल नहीं रहे हैं और हार्वेस्टिंग मशीनें ने मिल नहीं रही हैं ऐसे में फसल के बर्बाद होने का खतरा पैदा हो गया है। किसानों का यह भी कहना था कि लॉकडाउन के चलते हार्वेस्टिंग मशीनों के ऑपरेटर भी काम पर नहीं आ रहे है ना तो मशीनों की मरम्‍मत के सामान उपलब्‍ध हो रहे हैं जिससे मशीनों का संचालन नहीं हो रहा है।