ग्रेटर नोएडा के जिम्स करेगा हेल्पलाइन नम्बर जारी, जो करेगी 24 घंटे काम

नोएडा। गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा कोविड-19 की देखभाल के मामले में सबसे आगे है तथा नोएडा में पहला मामला दर्ज होने के बाद से ही संस्थान कोविड-19 संक्रमित मरीजों कह देखभाल कर रहा है।



संस्थान में अब तक 26 कोविड-19 वायरस से संक्रमित रोगियों को भर्ती किया गया है जिनमें से 12 रोगियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। कोविड-19 के रोगियों के सफल इलाज और इस बीमारी से लडने की प्रेरणा के लिए संस्थान प्रबंधन ने कई नवाचार व प्रयोग किए हैं।
संस्थान ने कोविड-19 की जाच हेतु परीक्षण प्रयोगशाला भी स्थापित की है, जो 12 अप्रैल 2020 से काम करना शुरू कर देगी।


गौतमबुद्ध नगर व प्रदेश व अन्य सामान्य लोगों की और अधिक सहायता के लिए, जिम्स संस्थान ने "DOCTOR SPEAKS: GIMS CORONA HELPLINE" नाम से एक हेल्प लाइन शुरू करने की पहल कर रहा है, जो चैबीसों घंटे (24X7) काम करेगी।


जिम्स (GIMS)  के अनुभवी डॉक्टरों और वरिष्ठ संकाय सदस्यों द्वारा मूल रूप से हेल्पलाइन को संचालित किया जाएगा और सामान्य जनमानस के मन में कोरोना बीमारी को लेकर उठे सभी प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी शंकाओं का निवारण करेगा और जरूरतमंद नागरिकों को  उचित सलाह देगा।
 जनता ईमेल के माध्यम से अपने प्रश्न पोस्ट कर सकती है जिसका जवाब विशेषज्ञ टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर वापस मेल पर दिया जाएगा।


Landline: 0120-2341045
Mobile: 9667993869
Email: gimshelplinegnoida@gmail.com