नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर फेस टू पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को आवाज लगाकर एकत्र कर रहा था और ट्वीट का नाम लेकर लोगों को बाहर निकालने की बात कह रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
वह युवक अखिलेश कुमार सिंह पुत्र योगेश्वर सिंह मूलनिवासी इसरौल, थाना देव, औरंगाबाद, बिहार तथा हाल पता चिंताराम का मकान, ग्राम नगला चरणदास, फेस टू नोएडा है। पुलिस ने बताया की पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली की नगला चरणदास में एक युवक आवाज लगाकर लोगों को इकट्ठा कर रहा है और लोगों को घर से बाहर निकालने की बात कह रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचा तो वह लोगों से कहता पाया गया कि " मैं ने ट्वीट कर दिया हू , तुम सबको बाहर निकाल दूंगा। " पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए उसके विरुद्ध धारा 188 के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वह युवक संभवतः भूल गया था की कोविड-19 के मद्देनजर पब्लिक डिस्टेंस पर रहने की बात है और वह चिल्लाकर पब्लिक का हुजूम खड़ा कर रहा था।