नोएडा। यूपी के सहारनपुर से पत्रकारों के लिए एक अच्छी खबर के संकेत मिले हैं। वहां के विधायक साहब सिंह ने पत्रकारों के लिए अपने विधायक फंड से ₹500000 देने की घोषणा की है। उन्होंने ग्रामीण एसोसिएशन के माध्यम से मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों के लिए यह कदम उठाया है। इससे वहां के पत्रकारों को बड़ी राहत मिली है।
बता दें कि नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद में अनेक पत्रकार ऐसे हैं जो आज लॉकडाउन की स्थिति में अपनी जान जोखिम में रहकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। कुछ ऐसे पत्रकार भी हैं जो वाकई में आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा पत्रकारों के लिए राहत के लिए ठोस कदम न उठाना चिंता की बात बनी हुई है।
पत्रकार हमेशा उनकी खबरों को बढ़चढ़कर प्रकाशित करते हैं तथा उनके जन संवाद का माध्यम बनते हैं। बावजूद यहां के पत्रकार जनप्रतिनिधियों से उपेक्षित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि सहारनपुर के पत्रकारों की भांति यहां भी जनप्रतिनिधि अपने-अपने फंडों से पत्रकारों के लिए सहयोग राशि उपलब्ध कराएंगे, ऐसी उम्मीद की जा रही है।