निजामुद्दीन तब्लीगी में 7 दिसम्बर और 12 मार्च को गौतमबुद्ध नगर से कुल 43 लोग हुए शामिल, जांच में नहीं निकला कोरोना

नोएडा।  दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई तबलीगी जमात के सम्बन्ध में मुख्यालय से जो सूची प्राप्त हुई, उसके अनुसार जनपद गौतमबुद्धनगर का कोई व्यक्ति उस जमात में शामिल होने के लिये नहीं गया था। फिर भी एहतियातन पूर्व में इन जमातो में शामिल हुए लोगो की सूचना एकत्र की गयी तो दादरी क्षेत्र से 7 दिसम्बर को 11 व्यक्ति एवं दिनांक 12 मार्च को थाना फेस 2 क्षेत्र से 10 व्यक्ति, थाना इकोटेक 3 से 6 व्यक्ति व थाना दनकौर से 17 व्यक्तियो द्वारा तबलीग मे शामिल होना ज्ञात हुआ है।



इन सभी व्यक्तियो को कोरोना के सम्बन्ध में जाॅच करायी गयी तो किसी में भी बीमारी के लक्षण प्रतीत नहीं हुए है और स्वास्थ्य विभाग ने इनको होम कोरेन्टाइन करने के लिये घर भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि तबलीग में शामिल सभी लोगो को 14 दिन से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्तकता रखी जायेगी।


उधर, ग्रेटर नोएडा कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रबूपुरा में रह रहे 17 लोगों को रबूपुरा पुलिस ने हिरासत में लेकर  मेडिकल परीक्षण कराने की खबर है।


रबूपुरा मस्जिद में सभी रह रहे थे।  डीसीपी  के अनुसार, परीक्षण में सभी लोग निकले स्वस्थ। सभी लोग झारखंड के रहने वाले थे और  11 मार्च को यह सभी लोग दिल्ली गए थे और 14 मार्च को रबूपुरा में मस्जिद में आ गए थे। आगे की जांच जारी है। आखिरकार बड़ा सवाल है  कि इतने लोग बिना परमिशन के कैसे रह रहे थे?  इन्होंने क्यों नहीं दी स्थानीय पुलिस को सूचना। क्या पुलिस इन पर भी करेगी कोई कार्यवाही ?