नोएडा। थाना क्षेत्र दनकौर एरिया में आज थाना प्रभारी रजनेश तिवारी के नेतृव में कस्बा बिलासपुर ,दनकौर, मंडी श्याम नगर सहित आधा दर्जन गाँवो में रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान कोरोना वायरस से सावधान रहने के साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। लोगों से कहा गया कि लोग घर से कम से कम बाहर निकलें। वे कोरोना वायरस से सावधान रहें, स्वस्थ रहें और साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखें।
इस दौरान कस्बा बिलासपुर चौकी प्रभारी भूपेंद्र कुमार, मंडी श्याम नगर चौकी प्रभारी सचिन राठी, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सहित थाना पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। दनकौर क्षेत्र में लॉक डाउन का असर साफ दिखाई दे रहा है। लोग अपने अपने घरों में हैं। कुछ छिटपुट लोग ही यत्र- तत्र, आते -जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।