बिजली मुख्यालय पर धरना जारी


बिजली मुख्यालय पर ग्रामीण विकास समति का धरना जारी


नोएडा। बिजली देने की मांग को लेकर हिन्डन नदी पुस्ता के साथ-2 बसी विभिन्न कालोनियों के नागरिकों का ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले बिजली मुख्यालय सैक्टर-16, नोएडा पर रात -दिन धरना चल रहा है शनिवार 14 सितम्बर 2019 को धरना का 20वां दिन था धरने में सैकडों लोगों ने हिस्सा लिया। धरने की अध्यक्षता समिति के नेता लायक हुसैन ने किया और संचालन दयाशंकर पान्डे ने किया।


धरने को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला सचिव आशा यादव ने जनता की मांगों की अनदेखी करने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की कड़ी निन्दा किया और उन्होंने सरकार से मांग किया कि सरकार जनता की आवाज को सुने और बिजली देने की मांग को पूरा करे यदि सरकार ने बिजली देने की मांग को पूरा नहीं करेगी तो महिलाएं सरकार के खिलाफ हर चौराहे पर विरोध प्रर्दशन करेगी।


धरने को ग्रामीण विकास समिति के नेता गोबिन्द सिंह, गोपी, रामजी यादव, रीता सिंह, श्यामानन्द झा, राजेश, राजीव शास्त्री, अनुज त्यागी, ओमप्रकाश पडित, राम विलास पाल आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।