नोएडा। देश में कोरोना वायरस से फैल रही इस महामारी में लोगो द्वारा इससे लड़ने के लिए भिन्न भिन्न तरीको अपना योगदान किया जा रहा है । इस महामारी से लड़ने के लिए आगे आए एडिशनल एस पी (पीएसी) राम मोहन सिंह। उनके नेतृत्व में 49 वीं पीएसी के अधिकारियों और कर्मचारियों नोएडा द्वारा 16,86,460 रुपये का योगदान दिया गया है।
बता दें कि एडिशनल एस पी राम मोहन सिंह के नेतृत्व में 49 वीं पीएसी प्रतिदिन 200 के करीबन लोगो को सुखा राशन भी जगह जगह जरुरतमन्द परिवारों को उनके घर घर जाकर पहुुंचा रही है। परिवार के भोजन की जरुरत के हिसाब से 5 किलो आटा, 2किलो चावल, 2 किलो दाल, 1किलो नमक, तेल,साबुन औरअन्य सामग्री इत्यादि वितरित किया जा रहा है। ताकि कोई भी भूखा नहीं रह सके।
सोशल डिस्टेंसिंग और खुद की सुरक्षा और अन्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को किया जा रहा है। इस महामारी से लड़ने के लिए एडिसनल एस पी श्री मोहन सिंह के साथ पीएसी के अधिकारीयों ओर कर्मचारियो का भरपूर सहयोग मिल रहा है। खास बात तो यह है कि इसमे उनका पूरा परिवार भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होकर भी अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहा है। राम मोहन सिंह और उनके परिवारजनो का कहना है कि हम सब एक साथ देश में फैली इस महामारी से लड़ने के लिए तैयार हैं ।इससे देश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि हम देशवाशियों के लिए हर तरह से तैयार हैं। इसके साथ सभी से अपील भी की गई है कि सभी घर में ही रहें और सुरक्षित रहें। सभी फ़ेस मास्क पहने ओर सोशल Distancing का पालन करे। यह देश हमारा है और इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी ही है। हम सब साथ रहकर ही ऐसी आपदाओ से लड़ने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।