ऐस प्लेटिनम सोसाइटी की तरफ से GNIOT कम्युनिटी सेंटर को दिया राहत सामग्री

नोएडा। आज ऐस प्लेटिनम सोसाइटी सेक्टर जीटा-1 के निवासी अमित निश्चल द्वारा कोरोना के समय लॉक डाउन में असहाय व जरूरत मंद लोगों के लिए राहत सामाग्री दी गई।



सोसाइटी के प्रेसीडेन्ट आर.पी.पाण्डेय के साथ प्राधिकरण द्वारा संचालित GNIOT कम्यूनिटी किचन में प्रयोग हेतु लगभग 100 kg आटा,50 kg आलू,25 kg काशीफल,10 kg दाल व अन्य सामान प्राधिकरण अधिकारी वैभव नागर व हरेन्द्र भाटी, कमल सचदेवा, को भेंट की गई।