एस के साइंटफिक ग्रुप ने शुरू किया ऑन लाइन क्लासिस

**    शासन के निर्देश पर एस के साइंटफिक ग्रुप में ऑन लाइन क्लासिस हुई शुरू 


रिपोर्ट : राजनारायण सिंह चौहान


मैनपुरी -एस के साइंटफिक ग्रुप के प्रबन्धक इं०सुभाष यादव एवं निर्देशिका सुमन यादव ने बताया है कि लॉक डाउन को देखते हुए विद्यालय में ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है।एस के साइंटिफिक पब्लिक इंटर कॉलेज एवं सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल करहल एवं सेखिन में शासन के निर्देशानुसार लॉक डाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई बाधित  न हो जिसके लिए एक नई तरीका प्रारंभ किया है जिसमे क्लास बाइज व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है और सभी छात्र-छात्राओं  को प्रत्येक विषय बाइज  कार्य दिया जा रहा है और जांचा भी जा रहा है। इस तरह हर बच्चे को  घर पर ही कार्य मिल रहा है और सभी बच्चों को निर्देशत  किया गया है कि वह अपने हर विषय की कापी घर पर ही तैयार करें और अभ्यास भी करें इस तरह घर  बैठे ही पूर्णत: शैक्षिक  अभ्यास चलता रहेगा और लॉक डाउन का भी पालन पूरी तरह होता रहेगा। इस तरह कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के चलते पता नहीं कि कॉलेज कब तक बंद रहेंगे इसलिए ऑनलाइन  व्यवस्था के जुड़ने में सभी बच्चों का कोर्स भी पूरा होता रहेगा और बच्चों के समय का भी सदुपयोग होता रहेगा। इस व्यवस्था से हर अभिभावक खुश हैं।




विद्यालय के  प्रबंधक इं० सुभाष यादव एवं निर्देशिका सुमन यादव ने बताया है कि विद्यालय की वेबसाइट भी जल्दी तैयार हो जाएगी जिसके माध्यम से बच्चों को क्लास बाइज एवं विषय  बाइज  ऑनलाइन नोट्स भी दिए जाएंगे। यह व्यवस्था छात्र हित में विद्यालय द्वारा दी जा रही है। प्रबंधक इं०सुभाष यादव ने अभिभावक बंधुओं से अनुरोध किया है कि आप अपने  बच्चों को इस व्यवस्था में जुड़ने के लिए प्रेरित करें और जिन बच्चों पर एंड्राइड फोन नहीं है तो उनको किसी तरह अपना फोन नंबर या किसी सहयोगी का फोन नंबर अपने क्लास टीचर को भेज कर व्हाट्सएप ग्रुप मे जुड़ जाएं जिससे आपके बच्चे तक कॉलेज की हर दिन की पढ़ाई की गतिविधियां पहुंचती रहे। 


प्रबंधक इं० सुभाष यादव ने अपने सभी अभिभावक से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग सहयोग करें मैं वादा करता हूं कि इस ऑनलाइन सुविधा को विधिवत तरीके से  आपके बच्चे  तक पहुंचाऊंगा केवल दिखावा मात्र नहीं करूंगा और मेरे सभी बच्चों और अभिभावक बंधुओं से अनुरोध है कि आप लोग  लॉक डॉन का पूर्णतया पालन करें तथा घर पर रहे सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहे और ज्ञात हो कि विद्यालय के सभी ग्रुप की मॉनिटरिंग विद्यालय के निर्देशिका एवं प्रबंधक द्वारा प्रतिदिन की जाती है जिससे छात्र-छात्राओं की भागीदारी सही और रचनात्म रहे, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया  जाता है।


इस ऑनलाइन व्यवस्था के लिए सहयोगी प्रधानाचार्य करहल कॉलेज चंद्रप्रकाश यादव, प्रधानाचार्य सेखिन कॉलेज नागेंद्र सिंह यादव, उप प्रधानाचार्य सुनील पांडेय, वालंटियर हर्ष यादव, अध्यापक सचिन यादव, ऋषि यादव,रविनेश यादव, कौशल यादव,रजनीश कुमार,विवेक यादव, विकास यादव, संतोष कुमार, अशोक कुमार,रविंद्र सिंह, होशियार सिंह,मोहन सिंह, श्वेता सिंह,छाया चौहान, मुमताज मैडम,कल्पना सिंह,संध्या यादव,विमलेश पांडे,सारिका मैडम समेत आदि का सराहनीय योगदान रहा।