गार्ड की ड्रेस पहनकर एटीएम से छेड़छाड़ कर चोरी करने के प्रयास करनेवाला बदमाश हुआ गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा एटीएम मशीन से छेडछाड़ कर चोरी का प्रयास करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह गार्ड का ड्रेस पहन कर एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रहा था। इस बाबत प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नया बांसवाड़ा द्वारा थाना सेक्टर 20 में शिकायत की गई थी। पुलिस ने इस शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज कैमरे से जानकारी ली और अपराधी तक जा पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।



पुलिस ने बताया कि रविवार को प्रबन्धक सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया नया बांस सैक्टर 15 नोएड़ा द्वारा सैन्ट्रल बैंक एटीएम में किसी अज्ञात व्यक्ति जो सीसीटीवी फुटेज में गार्ड की वर्दी पहने था तथा  मुंह पर मास्क लगाये हुये था, वह एटीएम मशीन से छेडछाड कर चोरी करने का प्रयास कर रहा था।पुलिस ने इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर 20 पर मुकदमा अपराध संख्या 298/2020 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया था।


 थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त  दिनेश कुमार पुत्र मईयादीन निवासी गुप्ता का मकान ग्राम बरौला सैक्टर 49 नोएड़ा मूल पता ग्राम कुर्रा थाना रोड जिला हमीरपुर को रजनीगंधा चौराहे से  5 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर उक्त घटना की स्वीकारोक्ति की गयी है।