नोएडा। आज जिला अधिकारी कैम्प कार्यालय सेक्टर 27 में उपायुक्त गौतमबुद्ध नगर द्वारा जिले की औद्योगिक संगठनों के साथ मीटिंग आहूत की गई। मीटिंग की अध्यक्षता जिलाधिकारी सुहास एल वाइ ने की।
इस बैठक में मुख्य मुद्दा मार्च माह के कर्मचारियों के वेतन का रहा। इस पर सभी संगठनों ने एक स्वर में कहा कि सभी उद्यमियों ने मार्च माह का वेतन दे दिया है। इस पर जिला अधिकारी ने कहा कि कुछ कंपनियों की शिकायत मिल रही है कि उन्होंने अभी भी मार्च माह का वेतन नहीं दिया। अतः आप उनसे वेतन दिलाने में भी सहयोग करें। सभी संस्थाओं ने जिला अधिकारी को बताया कि हम लोग अप्रैल का वेतन देने में असमर्थ हैं। कृपया इस समस्या का समाधान ढूंढने में उद्यमियों की सहायता करें।
इस बैठक में प्रेमसिंह चौहान ने भी अप्रैल माह के वेतन, बिजली के बिल , बैंक की किस्तों व फैक्ट्रियों के किराये आदि की समस्याएं रखीं। अप्रैल माह के वेतन के विषय में जिलाधिकारी ने कहा इसमें अभी काफी समय है। आप लोग लिखकर दीजिए। हम शीर्ष अधिकारियों से व केन्द्र सरकार से बात करेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने भी वरीयता पर नोएडा के उद्यमियों की समस्याएं पूछी हैं।
बैठक में पवन सिंघल ने गारमेंट उद्योग को लेकर आ रही परेशानी को लेकर चिंता व्यक्त की।
लघु उद्योग भारती से प्रेमसिंह चौहान, पवन सिंघल , उमा नन्दन कौशिक, श्रीमती मंजुला, ईश्वर गिरी उपस्थित रहे।