लॉकडाउन पर जनसहयोग दे रहे समाजसेवी के मकान पर फेंके पत्थर, शीशा टूटा

नोएडा। लॉकडाउन पर गरीबों, जरूरतमंदों के मसीहा बन रहे समाजसेवियों के अच्छे कार्यों को कुछ लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। कल रात्रि 8 बजे लॉकडाउन पर गरीबों का भोजन वितरण करने वाले समाजसेवी के घर पर पथराव किया गया जिससे उनके घर के शीशे टूट गए। इस बाबत समाजसेवी द्वारा सेक्टर 49 थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है।  संभावना व्यक्त किया जा रहा है की यह किसी पड़ोसियों का ही कारस्तानी हो सकता है। निश्चय ही  यह मामला  चिंतित करने वाला और ऐसे समाजसेवियों के मनोबल को तोड़ने वाला है जो वाकई में लॉकडाउन पर  जनसेवा का बड़ा अभियान चला रहे हैं।



बता दें कि पिछले कई वर्षों से सैक्टर 48 में एक समाज सेवी संस्था HDF एवम RWA-BCD के माध्यम से समाज कल्याण में लगातार कार्य किया जा रहा है और पिछले कुछ दिनों से स्थानीय पुलिस प्रशासन के सामंजस्य के साथ जरूरतमंदो के बीच 500 पैकेट तैयार भोजन के वितरण में अहम और अग्रणी भूमिका निभाने वाले और सैक्टर के विकास अन्य कार्यों में लगातार कार्यरत RWA के उपाध्यक्ष  संदीप जिंदल के निवास सी 209 सेक्टर 48 पर बीती रात 8 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा पथराव किया गया। इस पथराव में उनके मकान शीशा टूट गया है। हालांकि शीशे पर पड़े निशान छर्रे के भी नजर आ रहे हैं।


स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के समय में समाज कार्य में तत्पर सभ्रांत, प्रतिष्ठित व्यक्ति के साथ ऐसी घृणित घटना होना अत्यंत निंदनीय है। थाना 49 में इसकी सूचना देकर FIR दर्ज़ करा दी गई है। उम्मीद है कि शासन व प्रशासन के अधिकारी इस घटना का उचित संज्ञान लेते हुए उचित कठोर कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।


बता दें कि यहां कुछ लोग मिलकर जरूरतमंदों के लिए भोजन का पैकेट तैयार कर प्रशासन की मदद से बांटा जा रहा है। अबतक तकरीबन 2500 जरूरत मंद लोगों तक भोजन वितरण किया जा चुका है।