मुख्यमंत्री राहत कोष में औरंध निवासियों ने दिए एक लाख की सहयोग राशि

**     ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया ₹100000 की धनराशि का अनुदान 


रिपोर्ट -राजनारायण सिंह चौहान



मैनपुरी / थाना विछवां क्षेत्र के औरंध के ग्राम वासियों द्वारा देश में व्याप्त संकट कोविड-19 के लिए ₹100000 की धनराशि का डीडी (मुख्यमंत्री आपदा कोष कोविड-19) जिलाधिकारी को सुपुर्द किया।


औरंध गांव हमेशा से त्याग और बलिदान के लिए मशहूर रहा है। आज जनपद का अकेला गांव है जो सैनिकों के गांव के नाम से जाना जाता है। समस्त ग्राम वासियों ने इस मुहिम में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया गांव से बाहर रह रहे ग्राम वासियों का भी विशेष योगदान  रहा।


इस मुहिम में गांव के युवाओं अखंड प्रताप सिंह नारायण प्रताप सिंह शिव दर्शन सिंह गौरव सिंह पंकज सिंह अनिल कुमार डॉक्टर,  विमल प्रताप सुशील कुमार मनीष कुमार सोमप्रकाश आदि का विशेष योगदान रहा।