नोएडा में डॉक्टर को कुत्ते से बचने के लिए डंडा मारना पड़ा महंगा, कुत्ता मालिक ने एक्सप्रेसवे थाना में लिखाया रिपोर्ट

नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे सेक्टर 135 क्षेत्र के दोस्तपुर मंगरौली गांव में एक काट खाने वाले कुत्ते से स्वयं की रक्षा करने के लिए कुते को डंडा मारना एक डॉक्टर को पड़ा महंगा। डॉक्टर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उसके घर से कुत्ते को जबरन उठाकर अपने घर ले गया तथा उसे लाठी-डंडों से पिटाई की तथा अपने बुलेट गाड़ी से घसीटा है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। घटना 8 अप्रैल की रात्रि करीब 8 बजे की है।


मौके पर राष्ट्रीय शान के प्रतिनिधि ने दौरा कर जायजा लिया तो पता चला कि तंग गली के चौराहे के पास डॉक्टर चंद्रपाल शर्मा और उनके पड़ोसी राजकुमार का मकान है। 




कुत्ता पालक राजकुमार के मकान के दरवाजे पर 4- 5 कुत्ते हमेशा दिखाई देते हैं, जो आने- जाने वाले लोगों को काट खाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक परसों रात 8:00 बजे के करीब डॉ  चंद्रपाल शर्मा जब अपने घर के अंदर प्रवेश कर रहे थे तो उनके पड़ोसी राजकुमार का कुत्ता उन्हें झपट्टा मारा। डॉक्टर ने अपने बचाव के लिए गेट पर रखे एक फट्टे को कुत्ते पर दे मारा जिससे कुत्ते के मुंह पर चोट आई और खून निकलने लगा। 


डॉ. के पड़ोसी व्यक्ति को पता चला तो उसने गाली- गलौज करने लगा। दोनों ओर से बात बढ़ गई, तो लोगों ने बीच-बचाव कर दिया। फिर राजकुमार ने 112 पर डायल कर पुलिस को  तथा पीपुल्स फार एनिमल को सूचना दे दी। पीएफए के सहयोग से उस घायल कुते का इलाज कराने के लिए ले जाया गया।


इस बाबत स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यहां खतरनाक हो रहे कुत्तों के आतंक को खत्म करने की जगह इसे खतरनाक रंग देने की कोशिश की गई है। पत्रकार ने आज मौके पर पहुंचा तो देखा कि उस शख्स का एक कुत्ता डॉक्टर के घर के अंदर बढ़ा हुआ था तथा पास में कई काले रंग के कुत्ते भी मौजूद थे।


लोगों का कहना है कि इस चौराहे के आस-पास आधे दर्जन कुत्ते हमेशा मौजूद रहते हैं, जो वहां सेे गुजरने वालों को काट खाने दौड़ते हैं। वे अबतक कई लोगों को काट खाया है और जब भी कोई व्यक्ति उसका विरोध करता है, तो वह कुत्ता पालक झगड़े पर उतारू हो जाता है। दरअसल, वह अपने कुत्ते को घर में बांधकर रखने की जगह बाहर ही छोड़े रखता है।


लोगों का आरोप है कि वह  कुत्ता पालक विरोध करनेवाले व्यक्ति पर हरिजन एक्ट लगाकर कार्रवाई करने की बात कहकर धमकाता भी है। कुछ लोगों ने कुत्ते के मामले को जानकर रफा-दफा करते आ रहे थे। पर, यहां के खतरनाक कुते  से आने -जाने वालों का मुसीबत बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार उस शख्स के कुत्ता ने कई लोगों को काट खाया है। उनमें अंजनी पुत्र कमल सिंह, मनोज (40 वर्ष ) अक्षय ( 14 वर्ष)  पुत्र सूरज,  निशिका 8 वर्ष ) पुत्री, देवेंद्र शर्मा, यश ( 10 वर्ष) पुत्र अनिल को खा काट खाया है। खबर लिखे जाने तक थाना एक्सप्रेसवे पुलिस के जांच अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ले रहे थे।