नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। आज कोरोना पॉजिटिव दो और मरीज मिले। इससे जिले में 102 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच गई है।
जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख़्ती का पालन कराया जा रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन व सील लगाए जा चुके हैं। बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले में अब तक 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर को जा चुके हैं तथा 49 मरीजों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
आज सेक्टर 8 में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिला और दूसरा सेक्टर 19 के सी ब्लॉक में। प्रशासन द्वारा सूचना मिलते ही दोनों सेक्टरों में सीलिंग की कार्रवाई की गई तथा कंटेनमेंट टीम व सैनिटाइजेशन टीम को जिला मजिस्ट्रेट ने वहां त्वरित कार्रवाई के लिए आदेश दे दिया है। यहां 3 मई 12:00 बजे तक सील लगा रहेगा। इस दौरान यहां लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही आवश्यक वस्तुएं और स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखने का निर्देश दे दिया गया है।