नोएडा पुलिस ने वाट्सप पर प्रधानमंत्री मोदी पर अश्लील कमेंट करनेवाले बाप- बेटे को दबोचा

 **     प्रधानमंत्री भारत सरकार के सम्बन्ध में अश्लील कमेंट करने वाला अभियुक्त पुत्र सहित गिरफ्तार



नोएडा। बीती रात्रि में मनोज पुत्र बिंदेश्वर प्रसाद निवासी सेक्टर 93 नोएडा गौतमबुद्धनगर ने थाने पर सूचना दी थी कि आरोपी अब्दुल सलाम ने अपने मोबाइल नम्बर से व्हाट्सएप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपत्तिजनक फोटो को ग्रुपों में पोस्ट किया तथा इस बारे में पूछने पर अब्दुल सलाम व उसके पुत्र रहमत द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी। इस संबंध में थाना फेस-2 पर मु0अ0स0 241/2020 धारा 153 क (ख), 505 ख, 506 आईपीसी पंजीकृत किया गया है।


 पुलिस ने मामले को तहकीकात किया तो मामला सही निकला। आज थाना फेस-2 पुलिस द्वारा अभियुक्त अब्दुल सलाम पुत्र मो0 अब्दुल्ला 2. रहमत अली पुत्र अब्दुल सलाम निवासी 69 सी श्रमिक कुंज सेक्टर 93 नोएडा थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्ध को सेक्टर 93 नोएडा से गिरफ्तार किया गया।


बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जनपद गौतमबुद्ध नगर में पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व और जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर सुहास एलवाई द्वारा स्पष्ट चेतावनी दी गई है की कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर न करे, जिससे माहौल खराब न हो।  बावजूद कुछ सिरफिरे लोग प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर अपनी पर उतारू हैं और पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है।