पूर्णिया में राशन न मिलने से 2 घंटे तक काटा बवाल

**   राशन नही मिलने से दो वार्ड के लोगों ने दो घण्टे तक काटा बवाल


रिपोर्ट : शशि रंजन मोदी



पूणिया। सिटी के पासी टोला और बंगाली टोला के सैकड़ों महिला पुरुष ने दो घंटे तक राशन कार्ड नहीं रहने को लेकर बवाल काटा । स्थानीय लोगों में बबीता देवी रीता कुमारी साधना देवी किट्टू कुमार ने बताया कि उनलोगों के बाप दादा ही यहां पर रह रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है । इस कारण से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। लोगों का यह भी आरोप था कि लॉक डाउन के दौरान वे लोग मजदूरी करने कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं । इस कारण से उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।


राशन कार्ड बनाने का अभियान


 राशन कार्ड बनाने के लिए 27 पंचायत एवं नगर पंचायत में ढाई सौ ग्राम संगठन द्वारा राशन कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिलीप कुमार मेहता द्वारा बताया गया कि प्रत्येक ग्राम संगठन में राशन कार्ड एवं सर्वे का काम काफी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक तीन हजार राशन कार्ड का आवेदन जीविका कार्यालय में जमा करने के बाद कार्यालय में प्राप्त हो चुका है। जिसकी ऑनलाइन एंट्री मोबाइल एफ के माध्यम से की जा रही है। प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इस परियोजना में पांच हजार आवेदन जीविका कार्यालय में आने की संभावना हैं। मुख्यमंत्री बिहार सरकार के निर्देशानुसार बनमनखी में लगातार इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। किसी भी परिस्थिति में योग्य परिवार राशन कार्ड से वंचित ना रहेंगे।