बड़ी ख़बर : नोएडा प्राधिकरण की सेवाएं 1 जून से ऑनलाइन होगी, स्टाफ की ट्रेनिंग आज से शुरू


विज्ञापन


***************************************


नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की सेवाओं को ऑनलाइन किए जाने हेतु स्टाफ की ट्रेनिंग आज से शुरू हो गई है।


मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी के निर्देशानुसार प्राधिकरण की संपत्तियों से संबंधित सेवाओं यथा पट्टा प्रलेख, भवन मानचित्र ,स्वीकृत बंधक अनुमति, हस्तांतरण, क्रियाशीलता प्रमाण पत्र, अदेयता प्रमाण पत्र, किराया अनुमति, समय वृद्धि आदि कार्यों से संबंधित समस्त दस्तावेज आवेदन 1 जून से केवल ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाएंगे तथा उनका निस्तारण भी ऑनलाइन ही किया जाएगा जिससे किसी भी आवंटी को अनावश्यक प्राधिकरण के चक्कर काटने न पड़े।



इस परिपेक्ष में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं इस प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने हेतु निर्धारित अवधि से पूर्व संपत्ति विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ट्रेनिंग कराई जाए जिससे कार्य निष्पादन के समय आवंटियों को कोई असुविधा न हो।


मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश के क्रम में अधिकारियों की उपस्थिति में स्टाफ की ट्रेनिंग आज से प्रारंभ कर दी गई है। यह ट्रेनिंग 29 मई को भी दी जाएगी जिससे कोई भी कर्मचारी बिना ट्रेनिंग के बाकी न रह सके। सीईओ द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि आवंटियों को प्राधिकरण के कारण किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े एवं उसके कार्योंका पूर्णतया पारदर्शिता के साथ निष्पादन हो सके।