लॉकडाउन व मजदूर दिवस पर पीएनआई फाउंडेशन ने बांटे कॉल्डड्रिंक

नोएडा। कोरोना बीमारी से फैली महामारी की वजह से सारा देश घरों में रहने को मजबूर है। आशा की जा रही थी कि 3 मई को लॉकडाउन खुल जाएगा या कुछ छूट मिलेगी। लेकिन अब ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है, क्योंकि प्रतिदिन संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते हॉटस्पॉट एरिया भी बढ़ते जा रहे हैं।



यह चिंता का विषय है, लेकिन अच्छी बात यह है कि सामाजिक संस्थाएं इस बीमारी से लड़ने में अपना पूर्ण सहयोग दे रही है और जरुरतमंदो को भोजन उपलब्ध करा रही हैं। मजदूर दिवस पर पीएनआई फाउंडेशन ने शीतल पेय की बोतलें वितरित की। संस्था के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार पवन राज सिंह ने कहा कि हम मजदूर दिवस के अवसर पर मिठाई वितरित करना चाहते थे, लेकिन मिठाइयां उपलब्ध नहीं होने के कारण कोल्ड ड्रिंक बाटनी पड़ी। उन्होंने कहा, मजदूर और निम्न वर्ग को भी शीतल पेय पीने का हक है। पवन राज सिंह ने कहा कि लॉकडाउन का समय बढ़ता है तो निम्न व मजदूर वर्ग के साथ-साथ अब सामान्य वर्ग को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस अवसर पर विकास त्रिपाठी, अतुल मिश्रा, बीनू शर्मा, परविंदर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।