पूर्णिया के नेवा लाल चौक पर चोर ने किया दुकान में हाथ साफ

रिपोर्ट : शशि रंजन मोदी


पूर्णिया। मरंगा थाना क्षेत्र के नेवा लाल चौक पर राखी वाच सेंटर में हुई चोरी की वारदात में चोर पच्चीस हजार के करीब सामान ले गए। दुकानदार नंद किशोर कुमार ने इस घटना की जानकारी दी है।



बताया जा रहा है कि इससे पूर्व  नेवालाल चौक पर चोर 4 दुकानों पर चोरी की वारदात  को अंजाम दे चुके हैं। अब राखी वाच में भी चोरी की घटना सामने आई है। दुकान मालिक का कहना है एक तरफ लॉकडउन है, तो दूसरी तरफ रोजगार की समस्या है और चोरी की घटना हो गई ।