मूक बधिर युवती के साथ 4 नाबालिग किशोरों ने किया बलात्कार June 30, 2020 • सुरेश चौरसिया मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ट्वीट सरकार से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई एवं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की मांग रिपोर्ट : यगनेशछतरपुर। मूक बधिर युवती के साथ गैंगरेप की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।, 4 नाबालिग आरोपियों ने शौच करने गयी युवती के साथ गांव के बाहर तालाब के पास दिया गैंग रेप की घटना को अंजाम। 10 से 15 वर्ष के बीच है चारों आरोपियों की उम्र। चारों नाबालिग किशोर आरोपी गिरफ्तार। गौरिहार थाना क्षेत्र की घटना । छतरपुर के खड्डी गाँव में एक दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म की ह्रदय विदारक घटना सामने आयी है।